किसी सुपरस्टार से कम नहीं बॉलीवुड की ये मशहूर स्टार वाइफ
Image - Instagram
एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते हैं।
Image - Instagram
गौरी खान ने तो किसी फिल्म में हीरोइन की तरह अभी तक काम नहीं किया पर फिर भी उनका स्टाइल सेंस किसी हीरोइन से कहीं से भी कम नहीं लगता है।
Image - Instagram
गौरी खान एक सशक्त महिला के रुप में आज सभी महिलाओं के लिए मिसाल बन कर उभरी हैं।
Image - Instagram
वे एक फैशनिस्टा होने के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन, सुपरस्टार वाइफ और एक आदर्श मां हैं।
Image - Instagram
चाहे उनके ड्रेसिंग स्टाइल की बात की जाए या उनके फिगर की बात की जाए वे नई हीरोइनों को भी मात देती नजर आती हैं।
Image - Instagram
अपने स्टाइल सेंस और खूबसूरत दमकती त्वचा से गौरी खान ने अपनी उम्र को भी मात दे रखी है।
Video - Instagram
ये कहना गलत नहीं होगा कि गौरी खान की फिटनेस को देख मनोरंजन जगत की कई महिलायें उन्हें कॉपी करती हैं।
Image - Instagram
आज भले ही गौरी खान एक्ट्रेस ना हों लेकिन कामयाबी की बात की जाए या फैशन की बात की जाए वे किसी में भी पीछे नहीं है।
Image - Instagram
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Instagram