May 24, 2024
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। वह जल्द ही टीवी के पॉपुलर शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आने वाली हैं।
Source: kishushroff/instagram
हाल ही में रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के सभी कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठा है। इस शो के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृष्णा श्रॉफ के नाम से पर्दा उठा है।
Source: kishushroff/instagram
इस शो में 31 साल की कृष्णा श्रॉफ बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। आपको बता दें कि कृष्णा अपने भाई टाइगर श्रॉफ की तरह फिटनेस लवर हैं। वह मुंबई में 'एमएमए मैट्रिक्स' नाम से मार्शल आर्ट स्टूडियो चलाती हैं और उनका अपना जिम भी है।
Source: kishushroff/instagram
उन्होंने अपनी फिटनेस से सभी को इंप्रेस किया है और खुद की पहचान बनाई है। लेकिन उन्होंने अपने करियर में काफी संघर्ष भी देखा है। एक समय था जब वह फिट और स्लिम नहीं थीं। 15 साल की उम्र में कृष्णा ओवरवेट थीं।
Source: kishushroff/instagram
कृष्णा ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से अपनी पढ़ाई पूरी की है। हाइअर एजुकेशन के लिए वह दुबई गईं और एसएई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।
Source: kishushroff/instagram
कृष्णा को बचपन से ही स्पोर्ट्स का शौक रहा है। यही कारण है कि वह स्कूल और कॉलेज में स्पोर्ट्स में खूब पार्टिसिपेट करती थीं और उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं।
Source: kishushroff/instagram
पढ़ाई कम्पलीट करने के बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख करने की बजाय एंटरप्रेन्योर बनने की ठानी और भाई टाइगर व मां आयशा के साथ मार्शल आर्ट स्टूडियो शुरू किया।
Source: kishushroff/instagram
कृष्णा फिटनेस से जुड़े ब्रांड्स की एंडोर्समेंट भी करती हैं और करोड़ों में कमाई करती हैं। अगर आप उनका इंस्टाग्राम हैंडल चेक करेंगे तो आपको पता चलेगा कि वह कितनी बड़ी फिटनेस फ्रीक हैं। वह जिम में घंटों पसीना बहाती हैं और बॉक्सिंग भी करती हैं।
Source: kishushroff/instagram
नेहा धूपिया के नए लुक पर फिदा हुए फैंस