Feb 21, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा अकसर लाइमलाइट में रहती हैं।
Source: @nysadevganx/instagram
नीसा भले ही बॉलीवुड का हिस्सा ना हो लेकर वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
Source: @nysadevganx/instagram
नीसा को पार्टी करना खूब पसंद है। वह अकसर देश-विदेश में अपने दोस्तों के साथ पार्टी तरती नजर आती हैं।
Source: @nysadevganx/instagram
नीसा देश के सबसे महंगे स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रही हैं।
Source: @nysadevganx/instagram
इसके बाद उन्होंने सिंगापुर में स्थित यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया से ग्रेजुएशन किया है।
Source: @nysadevganx/instagram
फिलहाल नीसा स्विट्जरलैंड स्थित ग्लिओन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से इंटरनेशनल हॉस्पिटेलिटी की पढ़ाई कर रही हैं।
Source: @nysadevganx/instagram
इस कॉलेज की सालाना फीस लगभग 1 करोड़ रुपये है।
Source: @nysadevganx/instagram
नीसा बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करना चाहतीं, इस बात का खुलासा काजोल ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।
Source: @nysadevganx/instagram
जानिए क्या है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे ‘अकाय’ नाम का मतलब?