‘गदर’ सहित इन 5 सुपरहिट फिल्मों को गोविंदा ने कर दिया था REJECT, आज होता है पछतावा 

Dec 27, 2022

Priya Sinha

90s के पॉपुलर स्टार

90 के दशक के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक थे गोविंदा।

Source: govinda_herono1/insta

हिट फिल्मों की लिस्ट

गोविंदा ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, जैसे कि कुली नंबर 1, राजा बाबू, हीरो नंबर 1।

Source: govinda_herono1/insta

बड़ी फिल्मों को कहा ‘NO’

क्या आप जानते हैं कि ऐसी 5 बड़ी फिल्में भी हैं जिन्हें गोविंदा ने रिजेक्ट कर दिया था और इसका पछतावा उन्हें आज तक है। यहां जानें उन फिल्मों की लिस्ट –

Source: govinda_herono1/insta

गदर

गोविंदा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ को रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद ये रोल सनी देओल ने निभाया।

Source: govinda_herono1/insta

देवदास

संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म ‘देवदास’ में चुन्नी लाल का रोल पहले गोविंदा को मिला था पर उन्होंने ये करने से मना कर दिया और फिर बाद में ये रोल जैकी श्रॉफ को मिल गया।

Source: govinda_herono1/insta

ताल

फिल्म ‘ताल’ में अनिल कपूर की जगह पहले गोविंदा को कास्ट किया जा रहा था पर उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। उन्हें फिल्म का नाम रास नहीं आया था।

Source: govinda_herono1/insta

चांदनी

फिल्म ‘चांदनी’ में ऋषि कपूर की जगह पहले गोविंदा को लिया जा रहा था पर उन्होंने इसे भी करने से मना कर दिया था।

Source: govinda_herono1/insta

अवतार

आपको जानकर हैरानी होगी कि गोविंदा ने जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ में भी काम करने से मना कर दिया था।

Source: govinda_herono1/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

57th Birthday Special: इन 7 बॉलीवुड स्टार्स पर जान छिड़कते हैं Salman Khan