Mar 20, 2024

बॉबी देओल या सूर्या, Kanguva में कौन लगा ज्यादा खूंखार?

Vivek Yadav

साउथ सिनेमा की अपकमिंग जबरदस्त फिल्म 'कंगुवा' का टीजर रिलीज हो चुका है। जिसमें सूर्या और बॉबी देओल एक दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

Source: Still From Film Teaser

एक ओर साउथ सिनेमा के मेगास्टार सूर्या हैं तो दूसरी ओर बॉबी देओल अपने विलेन वाले किरदार से डराते नजर आएं।

दोनों ही कलाकारों का बेहद खूंखार लुक देखने को मिल रहा है।

टीजर में सूर्या का भयंकर योद्धा लुक देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी ओर बॉबी देओल के इस डरावने लुक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

बॉबी देओल अब हीरो से विलने की ओर रुख कर रहे हैं। एनिमल में मिली कामयाबी के बाद अब 'कंगुआ' में उनका दमदार रोल देखने को मिल रहा है।

दोनों ही कलाकारों में से ये बता पाना मुश्किल है कि कौन ज्यादा खूंखार लग रहा है।

'कंगुवा' इसी साल रिलीज हो रही है। हालांकि, इसकी डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

करीब 350 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में दिशा पाटनी और जगपति बाबू भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

टीवी के मोस्ट स्टाइलिश कपल बने प्रियंका-अंकित