Feb 11, 2024

रोमांटिक सीन के दौरान एक्ट्रेस की सांसों की बदबू से परेशान हो गए थे बॉबी, लिया था बदला

Archana Keshri

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल एनिमल कि सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। लंबे समय बाद उन्होंने इस फिल्म के जरिए पर्दे पर वापसी की है। इस फिल्म में कुछ न बोलकर भी वो अपनी अदाकारी से बहुत कुछ बोलकर दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं।

Source: iambobbydeol/instagram

1990 के दशक में उनकी गिनती इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर्स में होती थी। इस दशक के अंत में उन्होंने 'गुप्ता' और 'सोल्जर' जैसी सदाबहार फिल्में दी थी। बॉबी ने अपने करियर में प्रीति जिंटा से लेकर काजोल तक के साथ काम किया है।

Source: iambobbydeol/instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब वह एक हिट फिल्म का रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे तो एक्ट्रेस की सांसों की बदबू से वह काफी परेशान हो गए थे।

Source: iambobbydeol/instagram

यह घटना 1997 में आई फिल्म 'गुप्त' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में थीं।

Source: Still From Film

करीब 23 साल पहले फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने मनीषा कोइराला के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया था। बॉबी ने ये भी बताया कि एक रोमांटिक सीन के दौरान मनीषा का मुंह काफी महक रहा था।

Source: Still From Film

एक किस्सा शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, "मेरी और मनीषा की अच्छी बनती थी। हालांकि, फिर भी हम दोस्त नहीं बने थे। 'गुप्त' में 'बेचैनियां' गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें शॉट के लिए अपना चेहरा मेरे चेहरे के करीब लाना था।"

Source: Still From Film

बॉबी ने आगे कहा, "जैसे ही सीन के लिए शूट शुरू हुआ तो मुझे मनीषा के मुंह से भंयकर बदबू आने लगी। क्योंकि उन्होंने शूट से ठीक पहले ही कच्चे प्याज से भरी चना चाट खाई थी।"

Source: iambobbydeol/instagram

बॉबी ने बताया कि उन्होंने किसी तरह शूट मैनेज किया। लेकिन इसके बाद उन्होंने मनीषा से बदला लेने की प्लानिंग की, जिसमें वो सक्सेस नहीं हो पाए थे।

Source: iambobbydeol/instagram

उन्होने बताया कि फिल्म में फाइट मास्टर और उनके भाई का किरदार निभा रहे एक को-एक्टर को उन्होंने प्याज खाने के लिए उकसाया था, क्योंकि उन दोनों को एक्ट्रेस के साथ एक सीन करना था।

Source: iambobbydeol/instagram

एक्टर ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि जब वह एक्ट्रेस के पास जाए तो जोर-जोर से सांस ले।" बॉबी ने बताया की सीन शूट होकर खत्म भी हो गया मगर मनीषा ने रिएक्ट नहीं किया। इसके बाद उनके जोक का पोपट हो गया।

Source: iambobbydeol/instagram

क्या होता है सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक, जिससे जूझ रहे मिथुन चक्रवर्ती?