Jan 27, 2025

बॉबी देओल ने बर्थडे पर काटा लड्डू वाला केक

Rajshree Verma

अभिनेता बॉबी देओल 27 जनवरी को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके परिवार वाले, दोस्त और फैंस उन्हें खास अंदाज में विश कर रहे हैं।

Source: @iambobbydeol/Insta

एक्टर के बर्थडे को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। ऐसे में कुछ तो उनके घर के बाहर पहुंच गए हैं, तो कुछ उनके घर तोहफे भिजवा रहे हैं।

Source: @iambobbydeol/Insta

बॉबी देओल के कुछ फैंस ने उनके 56वें जन्मदिन पर लड्डू वाला केक भिजवाया है, जिसकी कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Source: express-photo

एक्टर के घर देसी घी से बना 12 किलो का लड्डू आया है, जिसे अभिनेता काटते हुए भी दिखाई दिए। उस पर 'जपनाम' लिखा हुआ है।

Source: express-photo

इसके अलावा एक्टर ने पांच लेयर का केक भी काटा। इस केक पर लिखा था कि हैप्पी बर्थडे लॉर्ड बॉबी।

Source: express-photo

बता दें कि एक्टर ने अपने फैंस को जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट भी दिया है। दरअसल, उनकी नई फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ गया है।

Source: @iambobbydeol/Insta

'कंगुवा' के बाद अब एक्टर 'हरि हर वीरा मल्लू' में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में वह औरंगजेब का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।

Source: twitter

भाई सनी देओल, बहन ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर बॉबी देओल को जन्मदिन विश किया है।

Source: @sunnydeol/Insta

दीपिका पादुकोण से आलिया तक, सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में इन सेलेब्स ने बिखेरा जलवा