BIRTHDAY SPECIAL: सोनाली बेंद्रे को किस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दे डाली थी किडनैप करने की धमकी और क्यों?
Jan 01, 2023
Priya Sinha
90s की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे 1 जनवरी, 2023 को अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं।
Source: iamsonalibendre/insta
कैंसर जैसी भयानक बीमारी को मात दे चुकी सोनाली आज भी अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करती हैं।
Source: iamsonalibendre/insta
एक समय था जब सोनाली के चाहने वालों की लंबी लिस्ट थीं और उस लिस्ट में एक क्रिकेटर का भी नाम है।
Source: iamsonalibendre/insta
जी हां, अपने जमाने के बेहतरीन खिलाड़ी रहे शोएब अख्तर सोनाली के प्यार में दीवाने हो गए थे।
Source: imshoaibakhtar/insta
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सोनाली के प्रति दीवानगी इतनी बढ़ गई थी कि वो किसी भी हद तक जाने को तैयार थे।
Source: iamsonalibendre/insta
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सोनाली ने उनका प्रपोजल स्वीकार नहीं किया तो वे उन्हें किडनैप करवा लेंगे।
Source: iamsonalibendre/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें