Dec 29, 2022
Priya Sinha
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।
Source: twinklerkhanna/insta
ट्विंकल एक लंबे अर्से से एक्टिंग से कोसो दूर हैं और बतौर लेखक, इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म मेकर अपना जलवा बिखेर रही हैं।
Source: twinklerkhanna/insta
बॉलीवुड के पावर कपल में ट्विंकल और अक्षय कुमार की भी गिनती होती है। ये दोनों एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते हैं।
Source: twinklerkhanna/insta
ट्विंकल के जन्मदिन पर जानें उस किस्से और शर्त के बारे में जब अक्षय के संग उनकी शादी का फैसला होना था।
Source: twinklerkhanna/insta
दरअसल, जब अक्षय, ट्विंकल का हाथ मांगने के लिए डिंपल कपाड़िया से मिलने गए, तो उस समय तक डिंपल ये समझती थीं कि अक्षय Gay हैं, और वो ट्विंकल की जिंदगी खराब कर देंगे। हालांकि बाद में उनकी गलतफहमी दूर हो गई।
Source: twinklerkhanna/insta
वहीं, एक इंटरव्यू में कपल ने शेयर किया था कि ट्विंकल ने अक्षय के सामने शर्त रखी थी कि अगर अगर उनकी फिल्म ‘मेला’ फ्लॉप हुई तो वो अक्षय से शादी करेंगी। बस फिर क्या फिल्म बुरी तरह पीट गई और अक्षय-ट्विंकल एक दूसरे के हो गए।
Source: twinklerkhanna/insta