Birthday Special: RRR सहित इन 4 फिल्मों को Shraddha Kapoor ने किया था Reject, आज भी है पछतावा

Mar 03, 2023Priya Sinha

Source: shraddhakapoor/insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर 3 मार्च को अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं।

Source: shraddhakapoor/insta

यूं तो श्रद्धा ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया।

Source: shraddhakapoor/insta

पर ऐसी कुछ फिल्में हैं जिन्हें श्रद्धा ने रिजेक्ट कर दिया और उनका करियर ढलान पर चला गया और इसका पछतावा उन्हें आज जरूर होता होगा। यहां देखें लिस्ट -

Source: shraddhakapoor/insta

निर्देशक एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए आलिया भट्ट से पहले श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया था पर उन्होंने ये ऑफर उस वक्त ठुकरा दिया था।

Source: hittucinma/insta

आरआरआर

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की फिल्म ‘लकी’ श्रद्धा कपूर को उस वक्त ऑफर हुई थी जब वो सिर्फ 16 साल की थी। एक्ट्रेस ने इस फिल्म को करने से साफ इंकार कर दिया था।

Source: salmankhanskf_/insta

लकी

परीणिति चोपड़ा से पहले एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्म ‘साइना’ का हिस्सा थीं। श्रद्धा का फर्स्ट लुक तक जारी हो चुका था पर उन्होंने बीच में ही फिल्म से पल्ला झाड़ लिया था।

Source: saina_nehwal_world/insta

साइना

निर्देशक लव रंजन अपनी फिल्म ‘रामायण’ में अदाकारा श्रद्धा कपूर को सीता के किरदार में कास्ट करना चाहते थे, पर इस फिल्म के लिए भी एक्ट्रेस ने मना कर दिया था।

Source: shraddhakapoor/insta

रामायण

श्रद्धा जल्दी ही सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वे ‘स्त्री 2’, ‘नागिन’ और ‘चालबाज इन लंदन’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।

Source: shraddhakapoor/insta

अपकमिंग फिल्में