Source: iamsrk/insta
Nov 02, 2022
Priya Sinha
Source: iamsrk/insta
बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उन लोगों के बारे में जिन्होंने शाहरुख को सुपरस्टार बनाया है –
Source: beingsalmankhan/insta
बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट जोड़ी मे से एक मानी जाती है शाहरुख और सलमान खान की जोड़ी। सलमान ने शाहरुख की कई फिल्मों में कैमियो किया है जो हिट भी हुआ है।
Source: karanjohar/insta
ये सच है कि करण जौहर ने शाहरुख खान को बॉलीवुड में पैर जमाने के कई मौके दिए है, जिससे उन्हें सुपरस्टार बनने में मदद भी मिली है। आज भी करण-शाहरुख एक अच्छे दोस्त हैं।
Source: tipsfilmsofficial/insta
फिल्म मेकर्स यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। यश चोपड़ा का शाहरुख खान सुपरस्टार बनाने में पूरा सहयोग रहा है।
Source: yashchopra/facebook
फिल्म मेकर यश चोपड़ा का भी शाहरुख को सुपरस्टार बनाने में बड़ा योगदान रहा है। यश चोपड़ा ने शाहरुख खान को कई ऐसी फिल्मों में मौका दिया है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई।
Source: aamirkhanandproductions
आमिर खान की कई रिजेक्ट की गई फिल्मों से शाहरुख खान की किस्मत चमकी है। इस लिस्ट में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म का भी नाम शामिल है।
Source: kajol/insta
शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाने में काजोल का भी बड़ा हाथ रहा है। शाहरुख की ज्यादातर हिट फिल्मों में काजोल ही फीमेल लीड रोल में नजर आती थी।
Source: faroutakhtar/insta
फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 2’ में शाहरुख खान नजर आए थे। ये फिल्म काफी चर्चा में रही और शाहरुख को सुपरस्टार बना दिया।
Source: gaurikhan/insta
शाहरुख की पत्नी गौरी खान ना होती तो शाहरुख कभी सुपर स्टार बनते ही नहीं क्योंकि शाहरुख की जितनी मदद उनकी पत्नी गौरी खान ने की है, उतनी शायद ही किसी ने की है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें