BIRTHDAY SPECIAL: भारत में नहीं बल्कि इस देश में हुआ था ‘पठान गर्ल’ Deepika Padukone का जन्म, जानें कुछ रोचक बातें

Jan 05, 2023

Priya Sinha

बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण 5 जनवरी, 2023 को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं।

Source: deepikapadukone/insta

इन दिनों दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर कुछ लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तो वहीं कुछ लोगों ने उनके कॉन्फिडेंस की सराहना भी की है।

Source: deepikapadukone/insta

देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यानी कि Highest Paid Actress में से एक मानी जाती हैं दीपिका।

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'ओम शांति ओम' से की थी और उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक ऐतिहासिक सफलता भी पायी थी।

Source: deepikapadukone/insta

बता दें की दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ था लेकिन असल में वे भारत की ही नागरिक हैं।

Source: deepikapadukone/insta

डेनिश कानून के अनुसार, एक बच्चा जन्म के समय डेनिश नागरिक तब हो सकता है जब बच्चा डेनमार्क में पैदा हुआ हो और उसके माता-पिता में से किसी एक के पास डेनिश नागरिकता होनी जरूरी है।

Source: deepikapadukone/insta

और जब दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ था उस समय उनके माता-पिता में से कोई भी डेनिश नागरिक नहीं थे।

Source: deepikapadukone/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

भगवा रंग में रंगी Uorfi Javed, दीपिका पादुकोण की तरह चढ़ा ‘बेशर्म रंग’