BIRTHDAY SPECIAL: अजय नहीं, बल्कि बॉलीवुड का ये स्टार है काजोल का पहला क्रश

Source: kajol/insta

Source: kajol/insta

48वां जन्मदिन

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेस में से एक काजोल आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही है।

Source: kajol/insta

काजोल की लव-स्टोरी

काजोल के किरदार की तरह उनकी लव-स्टोरी भी काफी फिल्मी है। फिल्म के सेट पर काजोल को अजय देवगन से प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी रचाई।

Source: kajol/insta

अजय नहीं थे पहला प्यार

आपको जानकर हैरानी होगी कि काजोल के पहले प्यार उनके पति और एक्टर अजय देवगन नहीं थे।

Source: khiladi_kunj_rajput/insta

काजोल का पहला क्रश

अजय से प्यार करने से पहले काजोल बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’अक्षय कुमार की दीवानी थी। अक्षय ही उनके पहले क्रश थे।

Source: akshaykumar/insta

हैंडसम ‘हंक’ अक्षय

काजोल को अक्षय काफी हैंडसम लगते थे और बस उनका दिल उनके लिए धड़कने लगा था।

Source: kajol/insta

बेस्ट फ्रेंड ने किया खुलासा

काजोल के पहले क्रश के बारे में उनके ही बेस्ट फ्रेंड करण जौहर ने एक शो के दौरान खुलासा किया था।

Source: kajol/insta

करण ने खोली पोल

करण जौहर ने बताया कि एक फिल्म प्रीमियर के दौरान काजोल अपने 'क्रश' अक्षय कुमार को ढूंढ रही थीं, जहां अक्षय कुमार के आने की चर्चा थी। इस दौरान उन्हें अक्षय तो नहीं मिले पर करण और काजोल की दोस्ती हो गई।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

कौन है ‘हर-हर शंभू’ गाने की ओरिजनल सिंगर?