Nov 22, 2022
Priya Sinha
चॉकलेटी बॉय और लवर ब्वॉय के नाम से बॉलीवुड में मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन 22 नवंबर, 2022 को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Source: kartikaaryan/insta
कार्तिक की पर्सनालिटी एंड किलर स्माइल पर लाखों लड़कियां अपना दिल हारती हैं। यहां जानें एक्टर से जुड़ी कुछ अनसुने किस्से -
Source: kartikaaryan/insta
ये बहुत कम लोग जानते हैं कि कार्तिक आर्यन का पूरा नाम कार्तिक तिवारी हैं। एक्टर ने फिल्मों में आने के लिए अपना सरनेम में बदलाव किया और तिवारी हटाकर आर्यन कर लिया।
Source: kartikaaryan/insta
कार्तिक ने नवी मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है लेकिन कार्तिक को एक्टर बबने का खुमार था और इसलिए उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
Source: kartikaaryan/insta
कार्तिक इंजीनियरिंग की क्लसा बंक करके फिल्मों के लिए ऑडीशन देने चले जाते थे पर उन्हें हमेशा रिजेक्शन ही हाथ लगी।
Source: kartikaaryan/insta
आखिरकार कॉलेज के फाइनल इयर में ही उन्हें पहला फिल्मी ब्रेक मिला और वो फिल्म थीं ‘प्यार का पंचनामा’ जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हुई।
Source: kartikaaryan/insta