बिपाशा बसु ने शेयर की अपनी बेटी ‘देवी’ की प्यारी सी झलक, फैंस का जीता दिल

Dec 02, 2022

Priya Sinha

Source: bipashabasu/insta

स्टार कपल

बॉलीवुड के स्टार कपल हैं बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर।

Source: bipashabasu/insta

पैरेंटहुड जर्नी

इन दिनों ये कपल सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि वे अपनी पैरेंटहुड जर्नी का पूरी तरह से आनंद ले रहे हैं।

Source: bipashabasu/insta

बेटी का किया स्वागत

साल 2016 में शादी करने वाले करण और बिपाशा ने 12 नवंबर 2022 को अपनी बेटी का स्वागत किया था।

Source: bipashabasu/insta

बेटी का रखा खास नाम

लविंग पैरेंट्स बिपाशा-करण ने अपनी लाडली का नाम 'देवी बसु सिंह ग्रोवर' रखा है।

Source: iamksgofficial/insta

प्यारी सी झलक

2 दिसंबर, 2022 को बिपाशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी से मां-बेटी के प्यारे पल को शेयर करके अपने फैंस को खुश कर दिया है।

Source: iamksgofficial/insta

मां का पकड़ा अंगूठा

इस तस्वीर में नन्ही देवी ने अपनी मां का अंगूठा पकड़ रखा है। इस अनमोल पल ने फैंस का दिल जीत लिया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

अपनी शादी के लिए जयपुर पहुंची हंसिका मोटवानी, 4 दिसंबर को लेंगी सात फेरे