Dec 02, 2022
Priya Sinha
Source: bipashabasu/insta
बॉलीवुड के स्टार कपल हैं बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर।
Source: bipashabasu/insta
इन दिनों ये कपल सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि वे अपनी पैरेंटहुड जर्नी का पूरी तरह से आनंद ले रहे हैं।
Source: bipashabasu/insta
साल 2016 में शादी करने वाले करण और बिपाशा ने 12 नवंबर 2022 को अपनी बेटी का स्वागत किया था।
Source: bipashabasu/insta
लविंग पैरेंट्स बिपाशा-करण ने अपनी लाडली का नाम 'देवी बसु सिंह ग्रोवर' रखा है।
Source: iamksgofficial/insta
2 दिसंबर, 2022 को बिपाशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी से मां-बेटी के प्यारे पल को शेयर करके अपने फैंस को खुश कर दिया है।
Source: iamksgofficial/insta
इस तस्वीर में नन्ही देवी ने अपनी मां का अंगूठा पकड़ रखा है। इस अनमोल पल ने फैंस का दिल जीत लिया है।