Jan 07, 2023
Priya Sinha
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु 7 जनवरी, 2023 को अपना 44वां बर्थडे मना रही हैं।
Source: bipashabasu/insta
बिपाशा ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी लव लाइफ के चलते भी हमेशा सुर्खियों में छाई रही हैं। यहां जानें करण सिंह ग्रोवर संग शादी से पहले वे किन 5 एक्टर्स को कर चुकी हैं डेट –
Source: bipashabasu/insta
बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल माने जाते थे बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम। ये दोनों 9 सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में थे।
Source: thetimesofindia/facebook
बिपाशा बसु के पहले बॉयफ्रेंड थे मिलिंद सोमन। मॉडलिंग के दौरान ही इस कपल की मुलाकात हुई थी और प्यार हो गया था।
Source: asianvarietyshow/facebook
सुपरहिट फिल्म राज के एक्टर्स बिपाशा बसु और डिनो मोरिया को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही प्यार हो गया था। दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन टिक नहीं पाया और ये अलग हो गए।
Source: etimephotogallery/facebook
बिपाशा बसु और हरमन बवेजा महज 6 महीनों तक ही साथ थे। बी-टाउन में इस कपल के रिलेशनशिप की भी खूब चर्चा हुई थी।
Source: filmfare/insta
बिपाशा बसु के एक्स-बॉयफ्रेंड की लिस्ट में ‘बाहुबली’ के ‘भल्लालदेव’ उर्फ राणा दग्गुबाती का नाम भी शामिल है।
Source: ranadaggubati/insta
बिपाशा और करण की मुलाकात साल 2015 में आई फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी। इस कपल को फिल्म की शूटिंग के दौरान ही प्यार हो गया था और साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली।
Source: bipashabasu/insta