Apr 13, 2024
अपनी गायकी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली सुनिधि चौहान फिल्म जगत की बेहद शानदार गायिका मानी जाती हैं।
Source: Sunidhi Chauhan/Facebook
सुनिधि हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़, तेलगु, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली और उर्दू में भी गाने गाए हैं।
Source: Sunidhi Chauhan/Facebook
सुनिधि का बचपन से ही ध्यान संगीत की ओर था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र से की थी।
Source: Sunidhi Chauhan/Facebook
वह बचपन में कई मंदिरों और स्थानीय कार्यक्रमों में गाने गाती थीं। उनके पिता दुष्यंत कुमार चौहान एक थिएटर पर्सनेलिटी थे जिनसे इंस्पिरेशन लेते हुए उन्होंने छोटी उम्र में ही रियलिटी शो में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था।
Source: Sunidhi Chauhan/Facebook
इसका नतीजा था कि सुनिधि चौहान अपनी टीनेज तक आते-आते सिंगिंग सेंसेशन बन गई। सुनिधि चौहान को गाने का इतना शौक था कि उन्होंने इसे अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया।
Source: Sunidhi Chauhan/Facebook
सुनिधि ने सिंगिंग के लिए स्कूल छोड़ दिया, जिसके कारण वह 10वीं कक्षा से आगे नहीं पढ़ सकीं। उन्होंने दिल्ली के ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद सुनिधि अपने सिंगिंग करियर में काफी तेजी से आगे बढ़ीं।
Source: Sunidhi Chauhan/Facebook
सुनिधि ने 1996 में फिल्म 'शस्त्र' के गाने 'लड़की दीवानी, लड़का दीवाना' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने उदित नारायण के साथ गाना गाया था।
Source: Sunidhi Chauhan/Facebook
सुनिधि ने अपने करियर में कई बेहतरीन गाने गाए। उन्होंने 'डांस पे चांस', 'क्रेजी किया रे', 'शीला की जवानी', 'देसी गर्ल' समेत कई यादगार गानों को अपनी सुरीली आवाज दी है।
Source: Sunidhi Chauhan/Facebook
खुले बाल, चश्मा और डीप नेक में मलाइका अरोड़ा का दिखा दिलकश अंदाज