Apr 13, 2023Vivek Yadav

Source:@wikkiofficial/Insta

साल की सबसे बड़ी फिल्मी भिड़ंत: इस खास दिन आमने-सामने होंगी बॉलीवुड और साउथ की ये फिल्में

Source:@philoedit/Insta

इस दशहरे पर बॉक्स ऑफिस पर साउथ और हिंदी सुपरस्टारों की कई फिल्में टकरा रही हैं। साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति, रवि तेजा संग बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाला है।

Source:@omraut/Insta

जून में जवान, आदिपुरुष और मैदान जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। शाहरुख खान की 'जवान' 2 जून को रिलीज हो रही है तो वहीं, प्रभास की 'आदिपुरुष' 16 जून और अजय देवगन की 'मैदान' 23 जून को रिलीज हो रही है।

जून में भी रिलीज हो रही हैं ये बड़ी फिल्में

Source:@mr.rathna/Insta

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय स्टारर फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसमें संजय दत्त भी नजर आएंगे।

लियो

Source:@raviteja_2628/Insta

रवि तेजा की पहली पैन-इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' भी दशहरे पर रिलीज हो रही है। फिल्म में अनुपम खेर और नूपुर सेनन भी अहम भूमिका में हैं। फिल्ममेकर्स का मानना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करेगी।

टाइगर नागेश्वर राव 

Source:@pooja_ent/Insta

विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म Ganapath: Part 1 में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में हैं। फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

Ganapath: Part 1

Source:@shinescreenscinema/Insta

तेलुगू फिल्म 'NBK 108' भी दशहरे के मौके पर रिलीज हो रही है।  साउथ के एक्शन अभिनेता नंदामुरी बालकृष्ण के साथ इस फिल्म में काजल अग्रावाल और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका में होंगे।

NBK 108

Source:@srinivasaasilverscreenoffl/Insta

साउथ सुपरस्टार राम पोथिनेनी की यह पहली पैन-इंडिया फिल्म है जो दशहरे के आसपास ही रिलीज होने वाली है।

बोयापति रापो