Bigg Boss: दर्शकों के फेवरेट होने के बाद भी नहीं मिली इन सितारों को ट्रॉफी

Source: shehnaazgill/insta

Sep 15, 2022

Priya Sinha

Source: shehnaazgill/insta

शहनाज गिल

'बिग बॉस 13' में पंजाब की कटरीना कैफ कहलाने वाली शहनाज गिल ना सिर्फ सलमान खान बल्कि देश के हर घर के लोगों की फेवरेट बन गई थीं।

Source: realhinakhan/insta

हिना खान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस अक्षरा यानी हिना खान ने अपनी गेम से 'बिग बॉस 11' के फिनाले तक राह बनाई थी। दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिलने के बाद भी हिना खान फिनाले में जीत हासिल नहीं कर पाई थीं।

Source: rakhisawant2511/insta

राखी सावंत

'बिग बॉस' के कई सीजन में राखी सावंत को देखा जा चुका है। एक्ट्रेस हर सीजन में अपने अंदाज से लोगों का खूब मनोरंजन भी करती हैं। लेकिन इसके बाद भी वे एक भी बार फिनाले तक नहीं पहुंच पाई हैं।

Source: asimriaz77.official/insta

आसिम रियाज

‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनकर आसिम रियाज बहुत पॉपुलर हो गए थे। उन्होंने ना केवल ट्विटर ट्रेंड में रिकॉर्ड बना लिया था बल्कि खुद जॉन सीना ने उनकी फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर भी की थी।

Source: rahulvaidyarkv/insta

राहुल वैद्य

राहुल वैद्य को भी 'बिग बॉस 14' में रहते हुए आम लोगों का खूब प्यार मिला था और फिनाले तक भी पहुंचे थे। उन्होंने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता था।

Source: pratiksehajpal/insta

प्रतीक सहजपाल

प्रतीक सहजपाल ने 'बिग बॉस 15' के जरिए अपार लोकप्रियता हासिल की थी। राहुल वैद्य की तरह वे भी फिनाले तक पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें खाली हाथ ही घर लौटना पड़ा था।

Source: norafatehi/insta

नोरा फतेही

'बिग बॉस 9' का हिस्सा रहीं नोरा फतेही लोगों की पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक हैं। उनका गेम भी दर्शकों को खूब पसंद आया था। इसके बाद भी वे जीत हासिल नहीं कर पाई थीं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

पतली होने पर भी इन 6 टीवी एक्ट्रेसेस ने झेली बॉडी शेमिंग