Jun 20, 2024
'बिग बॉस ओटीटी 3' जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसे जियो सिनेमा पर 21 जून से स्ट्रीम किया जाएगा। ऐसे में अब शो के घर की इनसाइड तस्वीरें सामने आई है।
Source: Jio Cinema
'बिग बॉस ओटीटी 3' हाउस बेहद ही आलीशान है। वो अंदर से काफी बेहतरीन दिखता है। इसमें गार्डन एरिया, पूल से लेकर बेडरूम और किचन तक सबकुछ कमाल का है।
Source: Jio Cinema
ये गार्डन के पास का एरिया है। पहले के घर से काफी अलग देखने के लिए मिल रहा है।
Source: Jio Cinema
इस फोटो में आप गार्डन एरिया में पूल साइड देख सकते हैं। इसे अलग तरह से डिजाइन किया गया है।
Source: Jio Cinema
ये घर का वो एरिया है जहां कंटेस्टेंट्स वीकेंड पर अनिल कपूर से साथ में मिला करेंगे।
Source: Jio Cinema
ये अलग तरह से कुछ नया डिजाइन किया गया है। शो में इस एरिया को देखना दिलचस्प होगा।
Source: Jio Cinema
ये घर का लीविंग एरिया है, जो कि हाथ की कलाकारी से अद्भुत लग रहा है।
Source: Jio Cinema
ये बेडरूम एरिया है, जो हर सीजन से एकदम अलग डिजाइन किया गया है।
Source: Jio Cinema
अंत में आप देख सकते हैं कि ये किचन एरिया है।
Source: Jio Cinema
कौन हैं Sonakshi Sinha के होने वाले ससुर? सलमान खान को दिया था कर्ज