Bigg Boss OTT 2 में बढ़ रही अविनाश और फलक की नजदीकियां

Jul 19, 2023gunjansharma

सोर्स @falaqnaazfb/insta

अविनाश, फलक को पसंद करने लगे हैं और अपनी फीलिंग्स भी एक्सप्रेस कर चुके हैं।

सोर्स @avinashsachdev/insta

फलक नाज टीवी एक्ट्रेस और शीजान खान की बहन हैं।

सोर्स @falaqnaaz/insta

फलक नाज भी अविनाश को पसंद करने लगी हैं, हालांकि वह खुलकर इस बात को बयां नहीं कर रही हैं।

सोर्स @falaqnaaz/insta

फलक ने ये भी कहा है कि वह इतनी जल्दी किसी फैसले पर नहीं आ सकतीं।

सोर्स @falaqnaaz/insta

बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन में अविनाश की पूर्व मंगेतर पलक पूरसवानी भी आई थीं।

सोर्स @avinashsachdev/insta

अविनाश इससे पहले 3 रिश्तों में रह चुके हैं, रुबिना दिलैक के साथ भी वह रिलेशनशिप में थे।

सोर्स @falaqnaaz/insta

सोर्स @avinashsachdev/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें