Jun 08, 2023Priya Sinha

Source: anjimaxuofficially/insta

Bigg Boss OTT 2: अंजलि अरोड़ा बनीं सबसे महंगी कंटेस्टेंट, जानिए कितनी होगी फीस 

Source: anjimaxuofficially/insta

अंजलि अरोड़ा जल्द ही बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने वाली हैं।

Source: anjimaxuofficially/insta

बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए अंजलि ने खुद को पूरी तरीके से तैयार कर लिया है।

Source: anjimaxuofficially/insta

रिपोर्ट्स के अनुसार अंजलि इस शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं।

Source: anjimaxuofficially/insta

बता दें इस शो के लिए अंजलि को हर हफ्ते करीब 15 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Source: anjimaxuofficially/insta

अंजलि को ‘कच्चा बादाम गर्ल’ भी कहकर पुकारा जाता है क्योंकि इसी गाने से उन्हें पहचान मिली थी।

Source: anjimaxuofficially/insta

अंजलि एक सोशल मीडिया लवर भी हैं। वे फैंस से अपनी अपडेट्स हमेशा शेयर करती रहती हैं।