Apr 17, 2024
'उड़ारिया' फेम एक्टर अभिषेक कुमार 'बिग बॉस 17' में नजर आए थे। इसमें वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे थे।
Source: Photo- Abhishek Kumar/Insta
शो में अभिषेक और ईशा मालवीय के प्यार के चर्चे और ब्रेकअप की खूब चर्चा रही थी। एक्टर, ईशा को पागलों की तरह चाहते थे। वो इस बात को कबूल भी चुके हैं। उनके लिए उन्हें रोते और बिलखते हुए भी देखा गया है।
Source: Photo- Abhishek Kumar/Insta
इसी बीच अभिषेक कुमार एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में आ गए हैं। माना जा रहा है कि वो ईशा के लिए प्यार भुला चुके हैं और जीवन में आगे बढ़ चुके हैं।
Source: Photo- Abhishek Kumar/Insta
लेकिन, अब उनका नाम मुनव्वर फारूकी की एक्स आयशा खान के साथ जुड़ रहा है। पिछले दिनों चर्चा थी कि वो एक्ट्रेस से शादी करना चाहते हैं। ऐसे में अब इस पर उन्होंने रिएक्शन दिया है।
Source: Photo- Abhishek Kumar/Insta
अभिषेक कुमार ने फिल्मीज्ञान से बात की और इस दौरान उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शादी के लिए इंटरव्यू में जो ऑप्शन रखे थे उसमें आयशा को छोड़कर कोई भी शादी लायक नहीं था।
Source: Photo- Abhishek Kumar/Insta
क्या आयशा खान शादी मैटेरियल हैं? इस सवाल पर अभिषेक ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है। गाना आने वाला था इसलिए ये प्रमोशनल स्टंट था।
Source: Photo- Abhishek Kumar/Insta
वहीं, अभिषेक के साथ इस दौरान आयशा खान भी थीं, जो उनकी बातें सुनकर शॉकिंग रिएक्शन देती हैं।
Source: Photo- Abhishek Kumar/Insta
आपको बता दें कि आयशा खान और अभिषेक कुमार की जोड़ी का पहला म्यूजिक वीडियो 'खाली बोतल' रिलीज किया गया है।
Source: Photo- Abhishek Kumar/Insta
कितने पढ़े-लिखें हैं अरबों की संपत्ति के मालिक सलमान खान