Feb 15, 2025

चुम दरांग को डेट कर रहे करणवीर मेहरा, कंफर्म किया रिश्ता?

राहुल यादव

'बिग बॉस 18' के विजेता करणवीर मेहरा और चुम दरांग की डेटिंग की काफी खबरें रही हैं।

Source: Chum Darang/Insta

ऐसे में वैलेंटाइन डे के मौके पर करण ने चुम दरांग संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है।

Source: Chum Darang/Insta

वैलेंटाइन डे के मौके पर करण ने चुम को प्रपोज किया है, जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Source: Chum Darang/Insta

वीडियो में चुम, करण से पूछती हैं कि ये क्या है? इस पर 'बिग बॉस 18' के विनर ने भी प्रपोज करते हुए जवाब दिया।

Source: Chum Darang/Insta

करणवीर मेहरा, चुम से कहते हैं, 'ये लाल गुलाब है और मैं तुमसे प्यार करता हूं।' ये सुनकर एक्ट्रेस शर्मा जाती हैं।

Source: Chum Darang/Insta

चुम ने करण के साथ वीडियो ही नहीं ड्रिंक्स इन्जॉय करते हुए फोटोज भी शेयर की है।

Source: Chum Darang/Insta

बता दें कि करणवीर मेहरा 'बिग बॉस 18' से पहले 'खतरों के खिलाड़ी' के विजेता भी रह चुके हैं। पहले उनकी दो शादी टूट चुकी है।

Source: Chum Darang/Insta

वेलेंटाइन डे पर हिना खान को मिला खूबसूरत तोहफा