Feb 15, 2025
'बिग बॉस 18' के विजेता करणवीर मेहरा और चुम दरांग की डेटिंग की काफी खबरें रही हैं।
Source: Chum Darang/Insta
ऐसे में वैलेंटाइन डे के मौके पर करण ने चुम दरांग संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है।
Source: Chum Darang/Insta
वैलेंटाइन डे के मौके पर करण ने चुम को प्रपोज किया है, जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
Source: Chum Darang/Insta
वीडियो में चुम, करण से पूछती हैं कि ये क्या है? इस पर 'बिग बॉस 18' के विनर ने भी प्रपोज करते हुए जवाब दिया।
Source: Chum Darang/Insta
करणवीर मेहरा, चुम से कहते हैं, 'ये लाल गुलाब है और मैं तुमसे प्यार करता हूं।' ये सुनकर एक्ट्रेस शर्मा जाती हैं।
Source: Chum Darang/Insta
चुम ने करण के साथ वीडियो ही नहीं ड्रिंक्स इन्जॉय करते हुए फोटोज भी शेयर की है।
Source: Chum Darang/Insta
बता दें कि करणवीर मेहरा 'बिग बॉस 18' से पहले 'खतरों के खिलाड़ी' के विजेता भी रह चुके हैं। पहले उनकी दो शादी टूट चुकी है।
Source: Chum Darang/Insta
वेलेंटाइन डे पर हिना खान को मिला खूबसूरत तोहफा