Jan 28, 2024

टीवी की ये 7 बहुएं जीत चुकीं 'बिग बॉस' की ट्रॉफी, इस बार कौन?

राहुल यादव

7 एक्ट्रेस जीत चुकीं 'बिग बॉस' की ट्रॉफी

'बिग बॉस 17' के ग्रैंड फिनाले में कुछ ही वक्त बचा है। इसके विनर पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे के बीच तगड़ा कम्पटीशन होने वाला है। इस मौके पर आपको टीवी की उन 7 बहुओं के बारे में बता रहे हैं, जो पहले 'बिग बॉस' की ट्रॉफी पर बाजी मार चुकी हैं।

Source: Celebs/Insta

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी आज टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। 'कसौटी जिंदगी की' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले श्वेता तिवारी ने 'बिग बॉस 4' में हिस्सा लिया था। तमाम मुश्किलें झेलने वाली श्वेता ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

Source: Shweta Tiwari/Insta

जूही परमार

टीवी सीरियल 'कुमकुम' फेम एक्ट्रेस जूही परमार 'बिग बॉस' के सीजन 5 में नजर आई थीं। शो में वो अपनी गेम की वजह से काफी सुर्खियों में रहीं। इतना ही नहीं उन्होंने इस सीजन की ट्रॉफी भी जीत ली थी।

Source: juhi Parmar/Insta

उर्वशी ढोलकिया

टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के लिए जाना जाता है। इसमें वो कोमोलिका बनकर पॉपुलर हुई थीं। एक्ट्रेस 'बिग बॉस 6' की विनर रही थीं।

Source: Urvashi Dholakia/Insta

शिल्पा शिंदे

'भाबी जी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को 'बिग बॉस 11' में देखा गया था। इस सीजन में हिना खान ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। उन्होंने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

Source: Shilpa Shinde/Insta

दीपिका कक्कड़

टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ 'बिग बॉस 12' में नजर आई थीं। वो इसकी विनर बनकर शो से बाहर आई थीं।

Source: Dipika kakkar/Insta

रुबीना दिलैक

'शक्ति' और 'छोटी बहू' फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक 'बिग बॉस 14' में दिखाई दी थीं। उन्हें लेडी बॉस का लुक मिला था। इसकी ट्रॉफी भी उनकी झोली में आई थी।

Source: Rubina Dilaik/Insta

तेजस्वी प्रकाश

'बिग बॉस 16' में नजर आईं टीवी की 'नागिन' एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने इसकी ट्रॉफी को जीता था। उन्होंने करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल को कड़ी टक्कर दी थी।

Source: Tejasswi Prakash/Insta

सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर हैं OTT की ये सीरीज