Feb 18, 2024

'शादी कर लूं लेकिन...', दुल्हन बनेंगी 19 साल की एक्ट्रेस?

राहुल यादव

'बिग बॉस 17' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ईशा मालवीय अक्सर रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो समर्थ जुरेल को डेट कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने शादी के सवाल पर रिएक्शन दिया है।

Source: Isha Malviya/Insta

'बिग बॉस' खत्म होने के बाद ईशा मालवीय को लेकर खबरें सामने आई कि उनका समर्थ जुरेल के साथ ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, इसके बाद उनकी साथ में एक फोटो सामने आई, जिसके बाद ब्रेकअप की खबर पर विराम लग गया।

Source: Isha Malviya/Insta

ऐसे में हाल ही में ईशा ने फिल्मीज्ञान के पॉडकास्ट में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर डिटेल साझा की है। इस दौरान 19 साल की एक्ट्रेस से पति और शादी को लेकर सवाल किया गया।

Source: Isha Malviya/Insta

पति की खूबियों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हे अच्छा हसबैंड चाहती हैं। बढ़िया काम चलता रहे और शादी भी बढ़िया हो जाए। ईशा चाहती हैं कि उनका पार्टनर करियर को ओवरपावर ना करे।

Source: Isha Malviya/Insta

इस बातचीत में ईशा से पूछा गया कि समर्थ जुरेल को अपने हसबैंड के तौर पर देखती हैं? इस पर उन्होंने शरमाते हुए हां में जवाब दिया और कहा कि देखती हैं लेकिन, इस पर कुछ कह नहीं सकती हैं।

Source: Isha Malviya/Insta

ईशा मालवीय ने इस पर आगे कहा कि वो इसलिए कुछ नहीं कह सकतीं क्योंकि सामने वाली के तरफ से भी होना चाहिए। शादी को लेकर उन्होंने कहा कि उनका बस चले तो वो सुबह ही शादी कर लें।

Source: Isha Malviya/Insta

एक्ट्रेस अफसोस जताते हुए कहती हैं कि उनकी अभी उम्र नहीं है और ना ही करियर में कुछ किया है, जो उनका लक्ष्य है।

Source: Isha Malviya/Insta

इसके साथ ही ईशा ने समर्थ की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत ज्यादा अंडरस्टैंडिंग हैं। एक्ट्रेस मानती हैं कि वो जो समझाती हैं, आसानी से समझ जाते हैं। समर्थ को वो सुलझा हुआ इंसान बताती हैं।

Source: Isha Malviya/Insta

3 महीने में इतनी फिट हुईं रुबीना दिलैक, दिखा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन