Jan 16, 2024

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

Sneha Patsariya

अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन इन दिनों बिग बॉस 17 में नजर आ रहे हैं।

Source: Ankinta Lokhande Insta

विक्की जैन शुरूआत से ही छाए हुए हैं।

Source: instagram

विक्की जैन पेशे से एक बिजनेसमैन हैं।

Source: instagram

विक्की छत्तीसगढ़ के रहने वाले हें और एक लग्जरी लाइफ जीते हैं।

Source: instagram

विक्की छत्तीसगढ़ के रहने वाले हें और एक लग्जरी लाइफ जीते हैं।

Source: instagram

रिपोर्ट के मुताबिक फैमिली का कोयले का बिजनेस है। वो महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

Source: instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ के आसपास है।

Source: instagram

स्पोर्ट्स टीम में भी विक्की ने काफी इंवेस्ट किया हुआ है।

Source: instagram

विक्की जैन मुंबई टाइगर्स के को-ऑनर हैं।

Source: instagram

अलग होकर भी अपने एक्स के अच्छे दोस्त हैं ये सेलेब्स