Source: lokhandeankita/insta

Bigg Boss में अंकिता लोखंडे के पति विक्की से पहले भी उड़ा है इन 5 कंटेस्टेट की उम्र का मजाक

Dec 12, 2023 Author

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ में इन दिनों खूब धमाल मची हुई है।

Source: beingsalmankhan/insta

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की उम्र पर तंज कसा है।

Source: vickyjain_bb17/insta

बिग बॉस के घर में ये पहली बार नहीं है। बता दें विक्की से पहले इन 5 कंटेस्टेंट की उम्र का भी उड़ चुका है मजाक –

Source: vickyjain_bb17/insta

बिग बॉस सीजन 15 में शमिता शेट्टी को तेजस्वी प्रकाश ने आंटी कहकर मजाक उड़ाया था।

Source: shamitashetty_officia/insta

बिग बॉस सीजन 14 में एजाज खान की उम्र को लेकर राहुल वैद्य ने मजाक उड़ाया था।

Source: eijazkhan/insta

बिग बॉस सीजन 14 में निक्की तंबोली ने कश्मीरा शाह की उम्र का मजाक उड़ाया था।

Source: kashmera1/insta

बिग बॉस सीजन 13 में कंटेस्टेंट्स राखी सावंत को बुआ बुलाते थे और मजाक उड़ाते थे।

Source: rakhisawant2511/insta

बिग बॉस ओटीटी 2 में अविनाश सचदेव को भी एज शेमिंग का सामना करना पड़ा था।

Source: avinashsachdev/insta