‘पठान’ शाहरुख खान को Bigg Boss 16 के विनर एमसी स्टेन ने दी मात, इंस्टा लाइव में रच डाला इतिहास

Feb 17, 2023Priya Sinha

Source: m_c_stan/insta

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के विनर रैपर एमसी स्टेन इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं।

Source: m_c_stan/insta

बीते दिनों एमसी स्टेन का एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसे विराट कोहली के पोस्ट से भी ज्यादा लाइक्स मिले थे।

Source: m_c_stan/insta

वहीं, अब रैपर के नाम एक और खिताब जुड़ गया है। यहां जानें कैसे –

Source: m_c_stan/insta

दरअसल, बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन गुरुवार रात 10 बजे इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे। इस दौरान उन्होंने फैंस से ढेर सारी बातें की तो कई लोगों के सवाले के जवाब भी दिए।

Source: m_c_stan/insta

यही नहीं, स्टेन ने फैंस की डिमांड पर सबके लिए रैप भी किया जिसे काफी पसंद किया गया। इस मौके पर एमसी स्टेन के साथ 5 लाख 41 हजार लोग जुडे़ थे।

Source: m_c_stan/insta

इंस्टाग्राम पर इतनी बड़ी संख्या में फैंस के साथ लाइव बातचीत करने वाले एमसी स्टेन पहले इंडियन स्टार बन गए हैं।

Source: m_c_stan/insta

बता दें इससे पहले किसी भी सेलिब्रिटी के इंस्टा लाइव में इतने फैंस नहीं जुड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आखिरी बार जब शाहरुख खान फैंस के साथ लाइव बातचीत करने आए थे, तब उनके 255 हजार व्यूज थे।

Source: m_c_stan/insta

Source: m_c_stan/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें