Nov 24, 2022
Priya Sinha
टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस इमली उर्फ सुंबुल इन दिनों बिग बॉस 16 में अपने गेम प्लैन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
Source: sumbul_touqeer/insta
बिग बॉस में अब जल्द ही एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा और इससे सुंबुल का गेम और भी ज्यादा स्ट्रांग हो जाएगा।
Source: sumbul_touqeer/insta
बिग बॉस 16 में इमली उर्फ सुंबुल के को-स्टार फहमान खान जल्द ही एंट्री करने जा रहे हैं।
Source: fahmaankhan/insta
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें फहमान खान घर में एंट्री करते नजर आए और उन्हें देखते ही सुंबुल ना केवल दौड़कर उनके गले लग गईं, बल्कि फूट-फूटकर रोने भी लगीं।
Source: fahmaankhan/insta
बता दें सलमान खान के घर बिग बॉस 16 में फहमान खान ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री की है।
Source: fahmaankhan/insta
फहमान और सुंबुल के बीच लव अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रही हैं पर अब तक दोनों ने इस बात को गलत बताया है।
Source: sumbul_touqeer/insta