Jun 06, 2023Vivek Yadav

Source:@MirzapurAmazon/Insta

Mirzapur 3 में 'कालीन भैया' नहीं इनका होगा राज

मिर्जापुर सीजन 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसके तीसरे पार्टी को लेकर खबर है कि इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। इस बीच इस सीरीज को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है।

दूसरे पार्टी के लास्ट सीन में मुन्ना भैया को गोली लगती है जिसके बाद ये नहीं दिखाया गया कि उनकी मौत हो गई या वो जिंदा हैं।

अब तीसरे पार्ट में कई सारे ट्वीस्ट देखने को मिलने वाले हैं। क्योंकि, इस पार्ट में कालीन और मुन्ना भैया का राज नहीं बल्कि किसी और का होगा।

दरअशल, मिर्जपुर 2 में मुन्ना भैया की पत्नी का किरदार निभाने वाली माधुरी भाभी यानी ईशा तलवार ने कुछ खुलासे किये हैं।

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में ईशा तलवार ने बताया कि, सीजन 3 में वो राज करने वाली हैं।

उनके मुताबिक मिर्जापुर सीजन 3 में दमदार ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें