KKK 12 की स्ट्रांग कंटेस्टेंट शिवांगी का बड़ा खुलासा, शुरुआती दिनों में झेल चुकी हैं क्रिटिसिज्म

Source: shivangijoshi18/insta

Source: shivangijoshi18/insta

शिवांगी का जलवा

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 12  में अपना जलवा बिखेर रही हैं।

Source: shivangijoshi18/insta

बड़ा मुकाम

शिवांगी ने अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत के दम पर आज एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

Source: shivangijoshi18/insta

एक्टिंग का सफर

एक्टिंग का सफर शिवांगी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था।

Source: shivangijoshi18/insta

झेल चुकी हैं क्रिटिसिज्म

एक वक्त था जब शिवांगी को उनके सीनियर एक्टर्स ने ताने मारे थे, जिसकी वजह से वे खूब रोई भी थीं।

Source: shivangijoshi18/insta

एक्टिंग को लेकर मारा ताना

शिवागीं ने बताया कि उन्हे कहा गया था कि, 'पता नहीं कहां से ले आते हैं, सिर्फ शक्ल देख के ले आते हैं, एक्टिंग तो आती नहीं, हमारा टाइम वेस्ट हो रहा है।'

Source: shivangijoshi18/insta

मां ने किया इंस्पायर

शिवांगी जोशी ने बताया कि उस वक्त उनके साथ उनकी मां थीं, लेकिन रिएक्ट नहीं किया बल्कि उन्होंने कहा कि खूब मेहनत से अपना काम करो।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बिग बॉस की तरह खतरों के खिलाड़ी में भी सभी कंटेस्टेंट्स ने किया रुबीना को NOMINATE