Apr 07, 2023Vivek Yadav

Source:@rgvzoomin/Insta

Ram Gopal Varma की फिल्म से मिला बड़ा ब्रेक, रातों रात हिट हो गये थे ये 5 सितारें

Source:@rgvzoomin/Insta

मशहूर निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा 61 साल के हो चुके हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। साथ ही कई कलाकार ऐसे हैं जिन्हें रामगोपाल वर्मा की फिल्म से बड़ा ब्रेक मिला।

Source:@rgvzoomin/Insta

राम गोपाल वर्मा ने सत्या, कंपनी, रंगीला, शिवा, सरकार संग कई हिट फिल्में दी हैं।

Source:@bajpayee.manoj/Insta

बॉलीवुड सुपरस्टार मनोज बाजपेयी को असली पहचान राम गोपाल वर्मा की 1998 में आई फिल्म 'सत्या' से मिली।

मनोज बाजपेयी

Source:@rgvzoomin/Insta

वैसे तो उर्मिला मातोंडकर इंडस्ट्री में पहले से ही थी लेकिन, 1995 आई फिल्म 'रंगीला' ने उनके करियर में चार चांद लगा दिया। एक्ट्रेस रातों रात स्टार बन गईं।

उर्मिला मातोंडकर

Source:@bajpayee.manoj/Insta

रंगिला में उर्मिला मातोंडकर के कपड़े मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। जिसकी खूब चर्चा हुई और मनीष मल्होत्रा रातोंरात बड़े फैसन डिजाइनर बन गये।

मनीष मल्होत्रा

Source:@arrahman/Insta

एर आर रहमान भी 'रंगीला' फिल्म से रातोंरात स्टार बन गये थे। उन्होंने इस फिल्म के लिए तन्हा तन्हा, रंगीला रे, यारीरे यारीरे और क्या करें क्या ना करें समेत सात गाने दिये थे।

ए आर रहमान

Source:@saurabhshuklafilms/Insta

'सत्या' से पहले सौरभ शुक्ला ने 4 फिल्में की थी लेकिन, असली पहचान उन्हें इसी फिल्म से मिली। फिल्म में उनके किरदार 'कल्लू मामा' को लोगों ने खूब पसंद किया था।

सौरभ शुक्ला