Source: jubin_nautiyal/insta
Sep 10, 2022
Priya Sinha
Source: jubin_nautiyal/insta
बॉलीवुड के दमदार सिंगर्स में से एक हैं जुबिन नौटियाल।
Source: jubin_nautiyal/insta
‘राता लंबिया’, ‘दिल गलती कर बैठा है’ जैसे कई सुपरहिट गाने देने वाले जुबिन की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं पर आज वे अपने एक कॉन्सर्ट के कारण बुरी तरह से ट्रोल्स का शिकार हो गए हैं।
Source: jubin_nautiyal/insta
यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल तो कर ही रहे हैं पर साथ ही वे पुलिस से जुबिन को गिरफ्तार करने की मांग भी कर रहे हैं।
Source: jubin_nautiyal/insta
सिंगर जुबिन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। #ArrestJubinNautiyal ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है और लगातार गिरफ्तारी की मांग भी की जा रही है।
Source: jubin_nautiyal/insta
दरअसल, जुबिन के अगले कॉन्सर्ट का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है और ये पूरा बवाल उस पोस्टर में ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर हो रहा है।
Source: jubin_nautiyal/insta
कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए ये दावा किया है कि जय सिंह नाम का शख्स असल में भारत का मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल रेहान सिद्दिकी है जिसे पुलिस 30 साल से सर्च कर रही है।
Source: jubin_nautiyal/insta
यूजर्स ने जुबिन पर ये आरोप लगाया है कि वे देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट को करते हैं जो कि देश के खिलाफ है और ऐसे में उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें