Feb 01, 2024
2008 में रिलीज हुई फिल्म 'भूतनाथ' लोगों की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक रही है।
Source: Aman Siddiqui/Insta
इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और जूही चावला ने अहम भूमिका प्ले की थी। सभी को खूब पसंद किया गया था।
Source: Aman Siddiqui/Insta
इसी में से एक किरदार बंकू भैया का रहा था, जिसे अमन सिद्दीकी ने निभाया था। उनके नटखट अंदाज ने सभी को खूब हंसाया था।
Source: Aman Siddiqui/Insta
'भूतनाथ' के छोटे बंकू भैया अब बड़े हो गए हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है। वो एकदम ही बदल गए हैं।
Source: Aman Siddiqui/Insta
अमन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। छोटे से गोल मटोल से दिखने वाले बंकू भैया अब हैंडसम हंक हो गए हैं।
Source: Aman Siddiqui/Insta
लेटेस्ट फोटो में बंकू भैया को स्टाइलिश आउटफिट में देखा जा सकता है। भूरी आंखें और घुंघराले बालों में वो जंच रहे हैं।
Source: Aman Siddiqui/Insta
अमन बड़े होने के बाद एक्टिंग से दूर हो गए हैं। मगर वो म्यूजिक से जुड़े हुए हैं। म्यूजिक से उनका खास जुड़ाव है। एक्टिंग के अलावा वो सिंगिंग करते हैं।
Source: Aman Siddiqui/Insta
अमन सिद्दीकी मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में परफॉर्म कर चुके हैं। बचपन में उन्होंने फिल्मों के साथ कई ऐड में भी काम कर चुके हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वो काफी फेमस रहे हैं।
Source: Aman Siddiqui/Insta
शादी करने जा रहीं तृप्ति डिमरी? खोज रहीं ऐसा लड़का