Bholaa Starcast Fees: जानें अजय देवगन के अलावा और किस सितारे ने वसूली मोटी फीस

Mar 07, 2023Priya Sinha

Source: ajaydevgn/insta

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Source: ajaydevgn/insta

फिल्म 'भोला' 30 मार्च, 2023 को सनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 'भोला' साउथ की फिल्म 'कैथी' का रीमेक है।

Source: ajaydevgn/insta

फिल्म 'भोला' की स्टारकास्ट काफी तगड़ी है। यहां जानें अजय देवगन के अलावा और किस सितारे ने मोटी फीस वसूल की है –

Source: ajaydevgn/insta

फिल्म 'भोला' के लीड एक्टर अजय देवगन ने सबसे ज्यादा फीस वसूली है। उन्होंने 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

Source: ajaydevgn/insta

अजय देवगन

फिल्म 'भोला' में काफी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाले एक्टर दीपक डोबरियाल ने 65 लाख रुपये फीस ली है।

Source: deepakdobriyal1/insta

दीपक डोबरियाल

अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन करने वाले एक्टर संजय मिश्रा 85 लाख रुपये मेहनताना रुपये लिए हैं।

Source: imsanjaimishra/insta

संजय मिश्रा

काफी लंबे समय बाद फिल्म 'भोला'से वापसी करने जा रहे एक्टर किरण कुमार ने 15लाख रुपये चार्ज किए हैं।

Source: kirankumarkay/insta

किरण कुमार

फिल्म 'भोला' के लिए मकरंद देशपांडे ने 35 लाख फीस चार्ज की है।

Source: makaranddeshpandeofficial/insta

मकरंद देशपांडे

अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'भोला' में कैमियो करते नजर आएंगे और उन्होंने इस फिल्म में छोटे से रोल के लिए 1 करोड़ रुपये लिए हैं।

Source: bachchan/insta

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन के अलावा अमाला पॉल भी फिल्म 'भोला' में कैमियो करते नजर आएंगी। अमाला पॉल को फिल्म 'भोला' के लिए 25 लाख रुपये मिले हैं

Source: amalapaul/insta

अमाला पॉल