Mar 29, 2023Suneet Kumar Singh

Source: Social Media

Bholaa से पहले अजय देवगन ने बनाई 3 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हुआ हाल

अजय देवगन, तब्बू स्टारर फिल्म भोला 30 मार्च से सिनेमाघरों में है। फिल्म साउथ की मूवी कैथी की रीमेक है।

Source: Social Media

कैथी का निर्देशन किया था लोकेश कनगराज ने। वहीं भोला का डायरेक्शन खुद अजय देवगन ने किया है।

Source: Social Media

अजय देवगन भोला से पहले भी तीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

Source: Social Media

U Me Aur Hum:बतौर निर्देशक अजय देवगन की पहली फिल्म थी यू मी और हम। साल 2008 में आई यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।

Source: Social Media

Shivaay:साल 2016 में अजय देवगन ने शिवाय नाम की फिल्म का डायरेक्शन किया। यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई।

Source: Social Media

Runway 34:2022 में अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी फिल्म रनवे 34 रिलीज हुई और वह भी फ्लॉप हो गई।

Source: Social Media

अब देखना होगा कि भोला अजय देवगन को बतौर डायरेक्टर सफलता दिला पाती है या नहीं।

Source: Social Media