रवि किशन ही नहीं, खेसारी लाल भी छूते हैं पत्नी के पैर!

अभी तक सभी जानते थे कि भोजपुरी स्टार रवि किशन ही अपनी पत्नी प्रीति के पैर छूते हैं। लेकिन, अब वो इस लिस्ट में अकेले नहीं रहे हैं। भोजपुरी के एक और स्टार का नाम शामिल हो गया है।

वो कोई और नहीं बल्कि खेसारी लाल यादव हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। वो अपनी पत्नी चंदा देवी के पैर छूते नहीं बल्कि दबाते हैं।

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में एक इवेंट में खुद इस बात का खुलासा किया है, जिसकी एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वायरल वीडियो में खेसारी को कहते हुए सुना जा सकता है। वो कहते हैं, 'मैं यहां हो सकता हूं आप लोगों के लिए बड़ा स्टार हूं। आपका प्यार हूं। लेकिन अपने घर में किसी का पति हूं।'

खेसारी आगे कहते हैं, 'जब मेरी पत्नी कभी-कभी नाराज होती हैं तो मैं भी उनके पैर कभी-कभी दबा देता हूं।' एक्टर कहते हैं, 'दबाना चाहिए। वाइफ का पैर दबाने से बहुत फायदा मिलता है।'

अब भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस पर लोग खूब मीम्स बना रहे हैं।

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव रियल लाइफ में शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं। उनकी एक बेटी कृति और बेटा ऋषभ है। दोनों ही फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं।

इसके अलावा अगर खेसारी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 'रंग दे बसंती' और 'प्यार के बंधन' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।