भगवान नारायण की भक्ति में डूबी भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह, वीडियो हुआ वायरल
Dec 28, 2022
Priya Sinha
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं।
Source: singhakshara/insta
अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है, जिसमें वे भगवान नारायण की भक्ति में डूबी हुई दिख रही हैं।
Source: singhakshara/insta
अक्षरा ने यहां सफेद सलवार सूट पहना हुआ है और वे काफी खुश लग रही हैं।
Source: singhakshara/insta
भगवान के दरबार में आकर अक्षरा को काफी अच्छा लग रहा है और ये उनके चेहरे पर साफ झलक भी रहा है।
Source: singhakshara/insta
अक्षरा का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Source: singhakshara/insta
बता दें अक्षरा की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Source: singhakshara/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए
नीचे क्लिक करें
अब तक नहीं देखा होगा नोरा फतेही का ऐसा कातिल अंदाज