Mar 18, 2024
मोनालिसा को ना केवल भोजपुरी बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काम करने को लेकर जाना जाता है। आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
Source: Monalisa/Insta
मोनालिसा इन दिनों भोजपुरी में कम और टीवी सीरियल्स में ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो यहां 'नजर' जैसे टीवी शोज और ओटीटी पर 'रात्रि के यात्रि 2' जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं।
Source: Monalisa/Insta
एक्ट्रेस को पहचान भोजपुरी फिल्मों से मिली है। वो फिल्मों और टीवी सीरियल्स के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं।
Source: Monalisa/Insta
इसी बीच अब उन्होंने अपनी मंडे मॉर्निंग पोस्ट से फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है। एक्ट्रेस ने बॉडी कॉन ड्रेस में तस्वीरें शेयर की है, जिसके बाद फैंस जमकर रिएक्शन देने लगे हैं।
Source: Monalisa/Insta
तस्वीरों में मोनालिसा को बिना मेकअप के देखा जा सकता है। वो इसमें फिटनेस के साथ खूबसूरती फ्लॉन्ट कर रही हैं।
Source: Monalisa/Insta
मोनालिसा की फोटोज पर अगर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, 'आपने तो दिन ही बना दिया।' दूसरे ने लिखा, 'सुबह-सुबह ऐसे कपड़े कौन पहनता है भई।'
Source: Monalisa/Insta
इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, '40 की उम्र में भी कोई जवाब नहीं है।' ये कोई पहली बार नहीं एक्ट्रेस पहले भी कई बार अपनी खूबसूरती और फिटनेस से साबित कर चुकी हैं कि उम्र बस एक नंबर है।
Source: Monalisa/Insta
आपको बता दें कि हाल ही में मोनालिसा को लेकर खबर सामने आई थी कि उन्होंने मुंबई में एक और सपनों का आशियाना खरीदा है।
Source: Monalisa/Insta
बॉलीवुड के वो सितारे जिन्हें नहीं पसंद होली का त्योहार, रहते हैं रंगों से कोसों दूर