Jan 20, 2024

मोनालिसा के हसबैंड ने की दूसरी शादी? लगा बधाइयों का तांता

राहुल यादव

भोजपुरी से लेकर टीवी और बॉलीवुड में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

Source: Vikrant Singh Rajput/Insta

विक्रांत सिंह राजपूत की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसके बाद उन्हें बधाइयों का तांता भी लग गया है।

Source: Vikrant Singh Rajput/Insta

मोनालिसा के पति विक्रांत की वेडिंग फोटोज को उनकी को-एक्ट्रेस प्रतिमा मौर्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उन्हें रस्में निभाते हुए देखा जा सकता है।

Source: Vikrant Singh Rajput/Insta

विक्रांत अपनी को एक्ट्रेस प्रतिमा मौर्या के साथ शादी की रस्में निभाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीरों के शेयर करने के साथ लिखा, 'सइयां जी की जय हो।'

Source: Vikrant Singh Rajput/Insta

सोशल मीडिया पर फोटोज के सामने आने के बाद बधाइयों का तांता लग गया है। फैंस को लग रहा है कि उन्होंने दूसरी शादी रचा ली है। लेकिन, सच कुछ और है।

Source: Vikrant Singh Rajput/Insta

दरअसल, विक्रांत इन दिनों बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं और वेडिंग भी उन्हीं फिल्मों में से एक 'सइयां जी की जय हो' का एक सीक्वेंस है, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Source: Vikrant Singh Rajput/Insta

मोनालिसा संग विक्रांत की शादी को 6 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। दोनों कपल गोल्स देने से कभी पीछे नहीं रहते हैं और बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करते हैं।

Source: Vikrant Singh Rajput/Insta

मोनालिसा और विक्रांत ने 2017 में 'बिग बॉस' के घर में शादी की थी। इनकी शादी को भले ही इतना समय हो गया मगर इनकी केमिस्ट्री आज भी न्यू कपल के जैसी ही है। दोनों शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं।

Source: Vikrant Singh Rajput/Insta

इस तलाकशुदा एक्ट्रेस पर आया सानिया मिर्जा के पति का दिल