Jan 01, 2024 Rahul Yadav
Photos- khesarilal insta
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह में लंबे विवाद के बीच दोस्ती हो गई है, जिसका श्रेय रवि किशन को जाता है। दोनों ने एक इवेंट में एक-दूसरे को गले लगाया था।
इसी बीच अब इस दोस्ती के बाद खेसारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पति-पत्नी के रिश्ते पर बात कर रहे हैं और इसे पवन सिंह की टूटी शादी से जोड़ा जा रहा है।
दरअसल, हाल ही में खेसारी सेलेब्स क्रिकेट लीग के इवेंट में दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी के बारे में बात की थी।
भोजपुरी एक्टर ने वीडियो में कहा था कि उनकी पत्नी सीता हैं इसलिए वो राम हैं। अगर वो राम हैं तो इसलिए उनकी वाइफ सीता हैं।
खेसारी का मानना है कि जिंदगी में अगर किसी को सीता चाहिए तो राम बनना पड़ेगा। वो आगे कहते हैं कि कोई राम बनता नहीं और सीता की इच्छा करता है।
भोजपुरी एक्टर ये भी कहते हैं कि जिंदगी में हर आदमी दोषी नहीं होता है। कुछ गलतियां अपनी भी होती हैं, जिससे परिवार टूटता है।
पति-पत्नी को लेकर खेसारी ने दिल छू लेने वाली बात कही है और उनका वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं और इसे पवन सिंह की शादी से जोड़ने लगे हैं।
Photos-Pawan singh fan page
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से पवन सिंह और उनकी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह के रिश्ते में खटास आई हुई है और कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है।
Photos-Pawan singh fan page
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें