May 30, 2024

'हमारा बुरा करने वालों का...', खेसारी को लेकर बोलीं यामिनी सिंह

राहुल यादव

भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह इन दिनों खेसारी के साथ विवाद को लेकर चर्चा में हैं। दोनों के बीच मनमुटाव हो गया है। उन्होंने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है।

Source: Yamini Singh/Insta

यामिनी सिंह और खेसारी के बीच इस मनमुटाव की वजह काजल राघवानी के साथ एक्टर का पैचअप बताया जा रहा है। ये विवाद तब शुरू हुआ जब खेसारी, काजल का हाथ थामकर लखनऊ के इवेंट में पहुंचे थे।

Source: Yamini Singh/Insta

इस दौरान काजल राघवानी ने खेसारी को किस भी किया था,जिसे लेकर बताया जा रहा है कि यामिनी सिंह काफी खफा हुई थीं। इसी बीच अब यामिनी ने खेसारी पर अपना गुस्सा निकाला है।

Source: Yamini Singh/Insta

दरअसल, यामिनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी ब्राइडल लुक में फोटोज शेयर की है, जिस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने खेसारी को लेकर कमेंट कर दिया।

Source: Yamini Singh/Insta

यूजर ने यामिनी से पूछा, 'खेसारी लाल को छोड़ने के बाद आपका क्या हाल है?' इस पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

Source: Yamini Singh/Insta

यामिनी सिंह ने कमेंट में लिखा, 'हमारा बुरा करने वालों का हाल बुरा होता है।' इसके बाद खेसारी के सपोर्ट्स ने एक्ट्रेस को घेर लिया और खरी-खोटी सुनाने लगे।

Source: Yamini Singh/Insta

आपको बता दें कि एक समय था जब खेसारी काजल की जोड़ी टूटी थी तो यामिनी सिंह एंट्री हुई थी। वो उनकी तारीफ करते नहीं थकती थीं और आज भोजपुरी स्टार को देखना पसंद नहीं कर रही हैं।

Source: Yamini Singh/Insta

यामिनी की पोस्ट में एक और देखने वाली बात दिलचस्प है कि उन्होंने पोस्ट में शादी का जिक्र किया है और कहा कि दूल्हे को जल्दी बुलाओ, जिसके बाद उनके लिए फैंस दूल्हा तलाशने लगे हैं।

Source: Yamini Singh/Insta

जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं दिव्या खोसला कुमार?