Apr 13, 2024
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
Source: Aslimonalisa/Insta
ऐसे में अब मोनालिसा का लेटेस्ट फोटोशूट चर्चा में आ गया है। उन्होंने नेपाल से अपनी तस्वीरें शेयर की है। उनकी खूबसूरती पर लोग कायल हो गए हैं।
Source: Aslimonalisa/Insta
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। इसमें देख सकते हैं कि वो रेड कलर के गाउन में नजर आ रही हैं।
Source: Aslimonalisa/Insta
भोजपुरी एक्ट्रेस को डीपनेक और रेड कलर के गाउन में देखा जा सकता है। उन्होंने झुमका, सिंपल मेकअप और खुले बालों के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
Source: Aslimonalisa/Insta
मोनालिसा ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'बीती रात का ग्लैम।' इस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने फैंस का दिन बना दिया है।
Source: Aslimonalisa/Insta
मोनालिसा की फोटोज पर अगर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, 'घर पर जाकर नजर उतरवा लेना।' दूसरे ने लिखा, 'टेम्परेचर हाई है।'
Source: Aslimonalisa/Insta
आपको बता दें कि मोनालिसा बीते दिन ही किसी इवेंट के लिए नेपाल गई थीं। जहां से उन्होंने तस्वीरें शेयर की है।
Source: Aslimonalisa/Insta
इंस्टाग्राम पर मोनालिसा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके 5.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी एक झलक पाने का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं।
Source: Aslimonalisa/Insta
‘बिग बॉस’ के बाद और भी खूबसूरत हो गई हैं अंकिता लोखंडे