Mar 14, 2024
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वो लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ऐलान एक्टर ने बीते दिन ही किया है।
Source: dimpal singh/insta
पवन सिंह अपनी गायिकी और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आज उनके साथ हर कोई काम करना चाहता है। इसी में से एक भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह हैं।
Source: dimpal singh/insta
डिंपल सिंह को आपने देखा होगा कि वो पवन सिंह के साथ अक्सर किसी ना किसी गाने में नजर आ ही जाते हैं। 'हरी हरी ओढ़नी' 'चोलिया छोट ले अइला ए पहुना' और 'आ जइहा 5 के' जैसे उनके पॉपुलर गाने हैं।
Source: dimpal singh/insta
इसी बीच अब एक्ट्रेस ने हाल ही में ईएनटी लाइव को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो आखिरी पवन के साथ ही काम क्यों करती हैं। डिंपल बताती हैं कि उन्होंने सब एक्टर्स के साथ काम किया है।
Source: dimpal singh/insta
भोजपुरी एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने सभी एक्टर्स के साथ काम किया है मगर पवन सिंह के साथ ज्यादा काम करती हैं। इसकी वजह है कि उन्होंने एक्ट्रेस को फिल्मों में लॉन्च किया है।
Source: dimpal singh/insta
डिंपल बताती हैं कि वो पवन सिंह के साथ पहली बार फिल्म 'हमार स्वाभिमान' में नजर आई थीं। वहीं, म्यूजिक वीडियो को लेकर कहती हैं कि वो उनके साथ 2020 से इसमें काम कर रही हैं।
Source: dimpal singh/insta
पवन सिंह से पहली मुलाकात को लेकर डिंपल बताती हैं कि वो उनसे लखनऊ में मिली थीं। वहां पर एक्टर 'पवन पुत्र' की शूटिंग कर रहे थे। दूसरी बार वो बलिया में 2020 में मिली थीं जब कोरोना काल था।
Source: dimpal singh/insta
पवन सिंह किसी गाने की शूटिंग में थे तो उसे लेकर डिंपल ने उनसे पूछा तो एक्टर ने उसमें काम के लिए हां कर दिया था। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस को गाना 'मीठा-मीठा बत्थे कमरिया' में काम दिया था। ये हिट रहा था। तभी से उनकी बॉन्डिंग बन गई।
Source: dimpal singh/insta
जब 12 दिनों तक नहीं नहाए थे Aamir Khan, हालात ऐसे कि लगाना पड़ा था पोस्टर