Mar 07, 2024
भोजपुरी स्टार यश कुमार (Yash kumar) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में आ ही जाते हैं। वो एक्ट्रेस निधि झा के साथ अपनी मैरिड लाइफ को हंसी खुशी जी रहे हैं।
Source: Nidhi jha/Insta
यश कुमार ने रियल लाइफ में दो शादियां की है। निधि झा से पहले एक्टर ने अंजना सिंह के साथ फेरे लिए थे। इससे उनकी एक बेटी अदिति हैं।
Source: Nidhi jha/Insta
निधि झा से दूसरी शादी के बाद भोजपुरी स्टार एक बार फिर से अपनी वेडिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने तीसरी शादी कर ली है। उनकी नई दुल्हनिया के साथ फोटो भी सामने आई है।
Source: Nidhi jha/Insta
दरअसल, सामने आई फोटोज में यश कुमार के साथ को-एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता को देखा जा सकता है। दोनों ही शादी के जोड़े में हैं। अब ये वेडिंग का मामला कोई रियल का नहीं बल्कि रील का है।
Source: Team Yash kumar
रक्षा गुप्ता और यश कुमार भोजपुरी की अपकमिंग फिल्म 'शादी एक रात की' में साथ काम कर रहे हैं। इसी में इनकी शादी का सीक्वेंस भी है। शादी की फोटोज इसी की शूटिंग के दौरान की है।
Source: Team Yash kumar
भोजपुरी फिल्म 'शादी एक रात की' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इसकी कहानी काफी दिलचस्प होने वाली है, जिसमें रोमांस के साथ-साथ फैमिली ड्रामा भी देखने के लिए मिलेगा।
Source: Team Yash kumar
मूवी में यश कुमार के साथ रक्षा गुप्ता, अनारा गुप्ता, पूजा सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, अनिता रावत, राधे कुमार और हीरा यादव जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।
Source: Nidhi jha/Insta
'शादी एक रात की' के निर्माता और निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती हैं। आपको बता दें कि इससे रक्षा और यश कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
Source: Yash kumar/Insta
जया बच्चन ही नहीं ये सितारे भी सोशल मीडिया से रहते हैं दूर