‘भेड़िया’ एक्टर वरूण धवन ने REJECT किए हैं कई फिल्मों के ऑफर, यहां जानें लिस्ट

Nov 24, 2022

Priya Sinha

10 साल बेमिसाल

बॉलीवुड ‘हंक’ वरुण धवन ने अपने एक्टिंग करियर के 10 साल को बेमिसाल तरीके से जीया है। एक्टर ने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में काम किया है पर क्या आप जानते हैं कि वरुण ने अब तक कई फिल्मों के ऑफर को भी ठुकराया है, यहां जानें पूरी लिस्ट –

Source: varundvn/insta

इशकजादे

सुपहिट फिल्म 'इश्कजादे' को लोगों ने खूब पसंद किया था पर ये फिल्म पहले वरुण धवन को ऑफर हुई थी।

Source: arjunk_indore_fc/insta

धोबी घाट

वरुण धवन को आमिर खान की फिल्म 'धोबी घाट' में रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने ये फिल्म भी करने से मना कर दी थी।

Source: filmdizicim/insta

लाइफ ऑफ पाई

इरफान खान की 'लाइफ ऑफ पाई' की हमेशा तारीफ होती है। इस फिल्म को करने का मौका वरुण धवन के पास भी था लेकिन वे इसे नहीं कर पाए।

Source: profronterafilms/insta

मिस्टर लेले

डायरेक्टर शशांक खेतान की फिल्म 'मिस्टर लेले' वरुण धवन को ऑफर की गई थी लेकिन फिर ये फिल्म बंद हो गई।

Source: varundvn/insta

ध्यानचंद बायोपिक

वरुण धवन को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की बायोपिक करने का भी ऑफर मिला था पर उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।

Source: varundvn/insta

फरहान अख्तर की फिल्म

वरुण धवन को फरहान अख्तर की एक फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इन्हें भी मना कर दिया था।

Source: varundvn/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Learn more