Feb 23, 2024

कौन हैं साईं तम्‍हनकर? 'भक्षक' में IPS अफसर बन लूटी लाइमलाइट

राहुल यादव

भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'भक्षक' को 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। इसमें बालिक गृह में झकझोर देने वाली कहानी देखने के लिए मिली है।

Source: Sai Tamhankar/Insta

'भक्षक' को ना केवल दर्शकों ने बल्कि क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया है। भूमि पेडनेकर के लेकर संजय मिश्रा तक के रोल की सराहना की गई। इसी में से एक रोल SSP जसमीत कौर का रहा है।

Source: Sai Tamhankar/Insta

फिल्म में SSP जसमीत कौर का किरदार काफी अहम रहा। इसे खूब पसंद किया गया। मूवी में एक्ट्रेस साई तम्हनकर ने इस भूमिका को प्ले किया है। ऐसे में आपको उनके बारे में बता रहे हैं।

Source: Sai Tamhankar/Insta

साई तम्हनकर एक मराठी एक्ट्रेस हैं। वो मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती हैं।

Source: Sai Tamhankar/Insta

साई तम्हनकर महाराष्ट्र के सांगली में जन्मी हैं। वो एक्टिंग के साथ-साथ अपनी ग्लैमरस अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं और उनके लुक को काफी पसंद करते हैं।

Source: Sai Tamhankar/Insta

साई ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2008 में किया था। उनकी पहली फिल्म सुभाष घई के साथ 'ब्लैक एंड व्हाइट' थी। वहीं, एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी सीरियल 'या गोजिरवन्या घरट' से की थी।

Source: Sai Tamhankar/Insta

एक्ट्रेस ने कई मराठी टीवी सीरियल्स में काम किया है। लेकिन, सफलता उन्हें 2015 में मिली थी। वो कॉमेडी रोमांस 'हंटर' में नजर आई थीं। वो फिल्म 'फैमिली कट्टा' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मराठी भी जीत चुकी हैं।

Source: Sai Tamhankar/Insta

इतना ही नहीं साई को कृति सेनन स्टारर फिल्म 'मिमी' के लिए भी जाना जाता है। इसमें उन्होंने कृति की दोस्त की भूमिका प्ले किया था। अब उन्होंने 'भक्षक' से सारी लाइमलाइट चुरा ली है।

Source: Sai Tamhankar/Insta

पर्दे पर मचेगा धमाल जब पहली बार रोमांस करेंगे विक्की-रश्मिका, रणवीर-कियारा और ये स्टार्स