May 12, 2024

'बाथरूम में जाकर रोया था...', मनोज बाजपेयी को क्यों हो रहा पछतावा?

राहुल यादव

मनोज बाजपेयी इन दिनों फिल्म 'भैया जी' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें एक्टर का रॉबिन हुड अंदाज देखने के लिए मिल रहा है।

Source: Manoj Bajpayee/Insta

'भैया जी' की रिलीज के बीच मनोज बाजपेयी ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में हंसल मेहता संग बिगड़े रिश्ते पर बात की।

Source: Manoj Bajpayee/Insta

हंसल मेहता और मनोज ने साथ में 'अलीगढ़' और 'दिल पे मत ले यार' जैसी फिल्मों में काम किया है। बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि दोनों के बीच एक बार काफी मनमुटाव हो गया था। एक्टर के गुस्से के कारण स्थिति बिगड़ गई थी।

Source: Manoj Bajpayee/Insta

मनोज बाजपेयी ने कहा कि गुस्से पर काबू ना कर पाने की वजह से वो दोस्तों अनुराग कश्यप और रामगोपाल वर्मा पर भी बरस पड़े थे। एक्टर का मानना है कि अगर गुस्से पर काबू रखा होता तो कोई नाराज नहीं होता।

Source: Manoj Bajpayee/Insta

वहीं, हंसल मेहता से मतभेद पर मनोज बाजपेयी ने कहा कि वो बाथरूम में जाकर रोए थे। ये तब की बात है जब 'दिल पे मत ले यार' रिलीज हुई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हंसल मेहता का आपमान किया था और उनके मुंह पर कालिख पोत दी थी।

Source: Manoj Bajpayee/Insta

मनोज ने कहा कि ये सभी के लिए काफी कठिन समय था। करियर डूब रहा था। कुछ लोग प्रोजेक्ट में घुस गए थे। इसमें खुद को हंसल को एक्टर ने जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि हालात कुछ ठीक नहीं थे।

Source: Manoj Bajpayee/Insta

मनोज बाजपेयी ने कहा कि उन्हें बुरा लगा कि हंसल को बुरे प्रदर्शन से गुजरना पड़ा। एक्टर ने बताया कि हंसल मेहता इसके बारे में नहीं जानते थे लेकिन जब ऐसा हुआ था तो मनोज अपने बाथरूम में जाकर खूब रोए थे।

Source: Manoj Bajpayee/Insta

मनोज ने कहा कि उन्हें आज भी इस बात का पछतावा होता है कि उनके गुस्से के कारण दोस्तों के साथ रिश्ते बिगड़ गए। उनका मानना है कि अगर गुस्से पर काबू कर पाते तो चीजें नहीं बिगड़तीं।

Source: Manoj Bajpayee/Insta

पी शराब, फिर सब हुआ चौपट, ऋचा चड्ढा ने लिए 30-40 रीटेक्स