Jun 13, 2024
'भाबी जी घर पर हैं' फेम गोरी मेम यानी कि एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव 11 महीने पहले ही बेबी गर्ल को जन्म दिया था। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने मां बनने का अनुभव शेयर किया है।
Source: Vidisha Srivastava/Insta
विदिशा ने हाल ही में ई-टाइम्स से बात की और मदरहुड पर बात की है। उनका कहना है कि बेटी के जन्म के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है।
Source: Vidisha Srivastava/Insta
टीवी एक्ट्रेस शादीशुदा होने के साथ वो एक मां भी हैं। वो बेटी को सेट पर लेकर जाती हैं। महीने में 20-25 दिन काम करती हैं।
Source: Vidisha Srivastava/Insta
उनका मानना है कि शादी और बच्चा होने के बाद करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। फैंस उन पर आज भी प्यार लुटाते हैं।
Source: Vidisha Srivastava/Insta
विदिशा ने कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान अपने अंदर हो रहे बदलावों को अपना रही थीं। लेकिन बेबी बंप को लेकर कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता।
Source: Vidisha Srivastava/Insta
विदिशा बताती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस समय उन्हें सेट पर काफी सपोर्ट किया गया।
Source: Vidisha Srivastava/Insta
एक्ट्रेस ने कहा कि हार्मोनल और मूड में बदलाव के कारण वो कमरे में अकेले बैठना पसंद करती थीं। डिलीवरी को लेकर विदिशा ने कहा कि ये बहुत दर्दनाक थी।
Source: Vidisha Srivastava/Insta
विदिशा ने बताया कि वो नॉर्मल डिलीवरी चाहती थीं। इसके लिए 21 घंटे तक लेबर पेन से गुजरीं। उस वक्त वो सुन्न रह गई थीं। बेटी के जन्म के बाद भी बहुत दर्द थीं। उन्होंने साल 2018 में सायक पॉल से शादी की थी।
Source: Vidisha Srivastava/Insta
एक दो नहीं 23 बार किसिंग सीन दे चुकी हैं वाणी कपूर, व्हाइट ड्रेस में दिखीं गॉर्जियस